मोहाली के इस गांव में डेंगू का कहर, 4 बच्चों की हुई मौत व दर्जनों लोग बीमार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 12:40 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): मोहाली के गांव मटौर में डेंगू तथा मलेरिया की बीमारी ने अपने पैर इतने गहरे फैला लिए है कि वहां दर्जनों की संख्या में लोग बीमार हो गए हैं। पिछले 10 दिनों में ही 4 से 8 वर्ष की आयु के 4 बच्चों की मौत हो चुकी है। नगर निगम के पूर्व पार्षद हरपाल सिंह चन्ना ने आरोप लगाया है के गांव मटौर में मच्छर मारने की दवाई का स्प्रे न किए जाने पर तथा सफाई व्यवस्था उचित न होने के कारण ही मलेरिया तथा डेंगू की बीमारी फैल रही है। उन्होंने नगर निगम पर इस सबके लिए जिम्मेदार होने का आरोप भी लगाया।

चन्ना ने आरोप लगाया कि गांव मटौर का सीवरेज सिस्टम बंद हो गया था, जिसे खोलने के लिए नगर निगम के मेयर को 1 सप्ताह पहले ज्ञापन दिया गया था। उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तथा 1 सप्ताह बाद मशीन सीवरेज ठीक करने के लिए भेजी गई। उन्होंने कहा कि गांव में मच्छर मारने वाली दवाई का छिड़काव भी नहीं करवाया गया। 

उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की इस समस्या को देखते हुए नगर निगम के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह ने अपने खर्चे पर मटौर में मच्छर मार दवाई का छिड़काव करने के लिए मशीन भेजी है। 

इस संबंध में जब नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि निगम को गांव मटौर के बारे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। गांव मटौर में पालतू पशु अधिक होने के कारण उनका गोबर सीवरेज में चला जाता है। इससे वहां सीवरेज जाम की समस्या अक्सर आती रहती है, मगर उसे तुरंत हल करवा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को चाहिए कि वह इस मुद्दे को राजनीति का मुद्दा ना बनाएं तथा निगम के साथ सहयोग करें।

इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग ने आज सिविल सर्जन के नेतृत्व में घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच की जिसमें 11 घरों में लार्वा मिला। सिविल सर्जन डा. आदर्श पाल कौर ने बताया कि उन्होंने जिला एपीडेमोलाजिस्ट डा. विक्रांत नागरा को साथ लेकर खुद मोहाली के फेज 10 तथा 11 के साथ-साथ गांव फतेहउल्लापुर में जाकर घरों में फर्जी गमले, खाली पड़े टायरों आदि की जांच की है। उन्होंने बताया कि फेस 10 के 5 घरों में तथा फेज 11 के 1 घर में और गांव फतेहउल्लापुर में 5 घरों में से डेंगू का लार्वा मिला है। उन्होंने कहा कि टीमों ने कुल 6 चालान किए जबकि पहली बार अवहेलना करने वाले को सख्त चेतावनी दी गई है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News