डेंगू का कहर, लुधियाना में इतने मरीज आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 10:22 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): जिले के प्रमुख अस्पतालों में डेंगू के कुल 33 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 15 मरीज लुधियाना जिले के रहने वाले हैं। सेहत विभाग की तरफ से 15 मरीजों की पुष्टि करते  हुए कहा गया कि जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 398 हो गई है। जिक्रयोग्य है कि अब तक जिले में 1786 मरीज सामने आ चुके हैं। 1388 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। अब तक जिन 398 मरीजों की पुष्टि की है, उनमें से 308 शहरी क्षेत्रों के रहने वाले हैं, जबकि 90 पॉजिटिव मरीज ग्रामीण इलाकों से सबंधित हैं। अलग -अलग अस्पतालों में डेंगू के 41 मरीज भर्ती हैं। देर शाम कुछ नए संदिग्ध मरीज सामने आए हैं।


कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज आए सामने

महानगर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 4 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में से 2 मरीज अस्पतालों की ओ.पी.डी.जबकि एक फ्लू कार्नर में सामने आया है। सेहत आधिकारियों के अनुसार जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 87,569 हो गई है, जबकि मृतक मरीजों की संख्या 2104 हो चुकी है। दूसरी तरफ तीन मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई । मौजूदा समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है।


6375 सैंपल जांच के लिए भेजे
 जिले में 6375 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें 5874 सैंपल विभाग ने लिए हैं जबकि 528 सैंपल निजी अस्पतालों और लैब ने लिए हैं। शनिवार तक सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News