Moga में पैर पसार रहा डेंगू, जानें कितने मरीज आए पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 04:24 PM (IST)

मोगा : जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन डॉ. राजेश अत्री और जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. नरेश अमला के आदेश और गाइडलाइन पर गठित टीमों ने डेंगू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 हजार से ज्यादा घरों की जांच की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले के ग्रामीण इलाकों में 23 और शहरी इलाकों में 9 डेंगू के मामलों की पुष्टि की है।

इस अभियान के दौरान टीमों ने 27 चालान काटे और 1900 स्थानों पर पाए गए डेंगू के लार्वा को मौके पर ही नष्ट कर दिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक शहर के मुख्य बाजार में डेंगू के प्रति लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों और निवासियों के चालान काटे गए हैं। इसके अलावा सेहत विभाग की टीम के इंस्पेक्टर दपिंदर सिंह और गगनप्रीत सिंह के अलावा 12 प्रजनन जांचकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दीं।

डेंगू के खिलाफ जंग में मदद करें आम लोग : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. राजेश अत्री ने कहा कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। इस चालू जिले में अन्य जिलों की तुलना में डेंगू को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सिविल सर्जन ने आम जनता से अपील की है कि वे डेंगू के इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News