Punjab: घने कोहरे ने बढ़ाया खतरा, पुलिस ने जारी की सुरक्षा एडवाइज़री
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 11:47 AM (IST)
गुरदासपुर (हरमन): पंजाब में सर्दी का मौसम पूरी तरह से दस्तक दे चुका है और कई इलाकों में कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में कोहरे की तीव्रता में और भी वृद्धि होगी, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ने की संभावना है। हर साल की तरह, इस बार भी ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने और रोड सेफ्टी नियमों का पालन करने की अपील की है।
इन सबके बावजूद, राज्य की कई लिंक सड़कों और राष्ट्रीय हाईवेज पर लगाई जाने वाली ''सफेद लाइन/पट्टी'' की हालत बहुत खराब है। यह कहीं फीकी पड़ चुकी है, कहीं गायब है और कई जगहों पर तो पट्टी लगाई ही नहीं गई है। गुरदासपुर में कई लिंक रोड पर सफेद पट्टी गायब हो रही है। यहां तक कि अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर भी बहुत सारी जगहों पर यह पट्टी बहुत धुंधली और फीकी हो चुकी है। गुरदासपुर-श्री हरगोबिंदपुर रोड समेत अन्य सड़कों पर भी हालात ऐसे ही बने हुए हैं। इस पट्टी का बहुत ज़्यादा महत्व है, क्योंकि यह ख़ास तौर पर कोहरे के समय ड्राइवरों को गाड़ी की दिशा साफ बताती है, ताकि समय पर मुड़ना, टर्निंग पॉइंट या सड़क के किनारे की स्थिति का पता चलता रहे। यह कमी न सिर्फ रात के समय ड्राइवरों को मुश्किल और खतरे में डालती है, बल्कि कोहरे के दिनों में बहुत खतरनाक साबित हो सकती है।
कोहरे के दौरान बढ़ते हैं सड़क हादसे
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो और सड़क परिवहन मंत्रालय के पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक, 2022 में भारत में 55,000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण हुईं। पंजाब में ही 3,500 से अधिक ऐसे केस दर्ज किए गए। सर्दी के महीनों (दिसंबर-फरवरी) में दुर्घटनाओं का ग्राफ 20–30% तक बढ़ जाता है। हाईवेज पर तीव्र कोहरे में दृश्यता 20–50 मीटर तक रह जाती है, जिससे टक्करों की संभावना 3 गुना बढ़ जाती है। ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि सड़कों पर सफेद पट्टी और किनारों पर लगे रिफ्लेक्टर बचाव के मुख्य साधन हैं, जो कई जानें बचा सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस की अपील:
गुरदासपुर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि कोहरे के दौरान लोग सड़क सुरक्षा की बातों को नजरअंदाज न करें। हर दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना अनिवार्य है। कोहरे के दिनों में लोग फॉग लाइटों का इस्तेमाल करें। बिना काम के सफर कम करने और हाईवे पर स्पीड 40–50 किमी प्रति घंटा के बीच रखने की सलाह दी गई है। पुलिस का मानना है कि अगर वाहनों पर चमकदार टेप और रिफ्लेक्टर लगे हों, तो हादसों की संभावना काफी कम हो जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

