Punjab : कांग्रेस नेता की दुकान पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, दुकानदारों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 10:31 AM (IST)
बटाला (बेरी, साहिल): बटाला के जालंधर रोड पर देर शाम उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के सीनियर उपाध्यक्ष गौतम सेठ गुड्डू की दुकान सेठ टेलीकॉम पर गोली चला दी गई। हालांकि इस घटना में किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, परन्तु घटना को अंजाम देने के बाद उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद हलका बटाला के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी, पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा, शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज नरेश महाजन, मेयर सुखदीप सिंह तेजा, सिटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव शर्मा और डी.एस.पी. सिटी संजीव कुमार पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे।
इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के सीनियर उपाध्यक्ष गौतम सेठ गुड्डू ने कहा कि गत शाम वह अपनी दुकान पर मौजूद थे कि इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी दुकान पर गोली चला दी जो दुकान के कांच के शीशे पर जा लगी और शीशा बुरी तरह से टूट गया। घटना को अंजाम देने के बाद उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

गौतम सेठ गुड्डू ने बताया कि उनको गैंगस्टर निशान जोड़ियां द्वारा फिरौती की मांग करते हुए जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी और उक्त गैंगस्टर के साथियों द्वारा ही उनकी दुकान पर गोली चलाई है। इस घटना में किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, परन्तु आसपास के दुकानदारों में दशहत का माहौल देखने को मिल रहा है।
इस संबंधी और जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी संजीव कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि सेठ टेलीकॉम पर 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली चलाई गई है जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है और गोली चलाने वाले व्यक्तियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

