Punjab : कांग्रेस नेता की दुकान पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, दुकानदारों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 10:31 AM (IST)

बटाला (बेरी, साहिल):  बटाला के जालंधर रोड पर  देर शाम उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के सीनियर उपाध्यक्ष गौतम सेठ गुड्डू की दुकान सेठ टेलीकॉम पर गोली चला दी गई। हालांकि इस घटना में किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, परन्तु घटना को अंजाम देने के बाद उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

batala firing

घटना की सूचना मिलने के बाद हलका बटाला के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी, पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा, शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज नरेश महाजन, मेयर सुखदीप सिंह तेजा, सिटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव शर्मा और डी.एस.पी. सिटी संजीव कुमार पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे।

इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के सीनियर उपाध्यक्ष गौतम सेठ गुड्डू ने कहा कि गत शाम वह अपनी दुकान पर मौजूद थे कि इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी दुकान पर गोली चला दी जो दुकान के कांच के शीशे पर जा लगी और शीशा बुरी तरह से टूट गया। घटना को अंजाम देने के बाद उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

telecom shop firing

 

गौतम सेठ गुड्डू ने बताया कि उनको गैंगस्टर निशान जोड़ियां द्वारा फिरौती की मांग करते हुए जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी और उक्त गैंगस्टर के साथियों द्वारा ही उनकी दुकान पर गोली चलाई है। इस घटना में किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, परन्तु आसपास के दुकानदारों में दशहत का माहौल देखने को मिल रहा है।

इस संबंधी और जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी संजीव कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि सेठ टेलीकॉम पर 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली चलाई गई है जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है और गोली चलाने वाले व्यक्तियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News