बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वालों पर विभाग ने कसा शिकंजा, वसूला इतना जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 03:23 PM (IST)

फिरोजपुर : मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू के मार्गदर्शन में फिरोजपुर मंडल में विंडो पर टिकटों की बिक्री बढ़ाने के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ की उचित तैनाती की योजना बनाई जा रही है। विभिन्न सीनियर अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान का नेतृत्व सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर, चीफ रीजनल मैनेजर अमृतसर और श्रीनगर, स्टेशन डायरेक्टर लुधियाना और जम्मू तवी और सहायक कमर्शियल मैनेजरों द्वारा की गई है।

बताया जा रहा है कि फिरोजपुर मंडल के जालंधर-अमृतसर, फिरोजपुर-बठिंडा, लुधियाना-पठानकोट कैंट, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-पठानकोट कैंट, लुधियाना-जालंधर कैंट, श्रीनगर-बनिहाल आदि सैक्शनों पर टिकट चेकिंग का अभियान चल रहा है। मुख्यालय के विशेष टिकट चेकिंग अभियान के तहत बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले 12,459 रेल यात्रियों से 81 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News