लोकसभा चुनाव: प्रबंधों का जायजा लेने महानगर आएंगे डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 02:58 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान पंजाब में वोटिंग के लिए 10 दिन का समय बाकी रह गया है जिसके मद्देनजर तैयारियों को लेकर जहां सरकार व जिला प्रशासन द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई है। वहीं, प्रबंधों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम खुद फील्ड में उतर गई है जिसके तहत डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर महानगर में भी आयेंगे, इसके लिए 23, 24 मई का शेड्यूल जारी किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक उनके द्वारा पुलिस, प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग के अलावा पोलिंग स्टेशन व काउंटिंग सेंटर में विजिट की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। इस दौरान सामने आई खामियों में सुधार लाने के निर्देश देने के अलावा डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर की तरफ से चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाइड लाइन को लागू करने के संबंध में क्रॉस चेकिंग भी की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News