पंजाब में फिर चली गोलियां, डेरा प्रेमी का बेरहमी से कत्ल
punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 09:50 AM (IST)
कोटकपूराः पंजाब के कोटकपूरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां बरगाड़ी बेअदबी के आरोपी का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया है। मृतक की पहचान डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बरगाड़ी बेअदबी मामले में FIR नंबर 63 में नामजद डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह सुबह जब अपनी दुकान खोलने जा रहा था तो दो बाइक पर सवार कुछ लोगो द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें उसकी मौत हो गई जबकि गनमैन को जख्मी हालत में मेडिकल अस्प्ताल दाखिल करवाया गया। इस सारी घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है।