पंजाब पुलिस में कांस्टेबल व हैड कांस्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा को लेकर DGP ने दिए सख्त निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 09:11 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब पुलिस में कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल व अन्य पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर 15 व 16 अक्तूबर को प्रस्तावित परीक्षा को देखते हुए पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस को इस परीक्षा को मैरिट के आधार पर आयोजित करने तथा पंजाब पुलिस में बिना किसी रिश्वत के भर्ती सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं। इसे देखते हुए पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा का कड़ा प्रबंध करने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। 15 तथा 16 अक्तूबर को पेपर-1 व पेपर-2 का आयोजन होगा। पंजाब पुलिस ने परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ पहचान पत्र लाने के लिए कहा है। बिना पहचान पत्र के किसी को भी परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी।
पंजाब पुलिस ने उम्मीदवारों को अपनी पहचान के लिए अपने साथ पैन कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसैंस या वोटर कार्ड या आधार कार्ड लाने के लिए कहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ई-आधारकार्ड वैध नहीं होंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी को भी पैन, पैंसिल या स्टेशनरी का अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के अंदर ही उम्मीदवारों को पैन उपलब्ध करवाया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में अपने साथ पर्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी। महिला उम्मीदवारों को कहा गया है कि अपने हाथों पर मेहंदी या अन्य पदार्थ नहीं लगाएं क्योंकि बायोमैट्रिक स्कैन होना है। किसी भी तरह की इलैक्ट्रिक वस्तु जैसे मोबाइल, हैड फोन व अन्य आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।