पानी का कहर : 2 जगह टूटा धुस्सी बांध, घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हुए लोग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 01:33 PM (IST)

जालंधर/लोहियां खास : सतलुज दरिया में क्षमता से अधिक आए पानी के कारण जिला जालंधर की तहसील शाहकोट के अंतर्गत लोहियां खास में सोमवार की रात 12.40 बजे लक्खे दिया छन्ना और 2.00 बजे के करीब नसीरपुर के पास दो जगह से धुस्सी बांध टूट जाने से कई गांवों में पानी भर गया। इस कारण सोमवार की रात मंगलवार का दिन लोगों धुस्सी बांध को दोबारा मिट्टी से भरने में गुजरा। जो गांवों में महिलाएं और बच्चे बच गए उन्होंने सारी रात घरों की छत्तों पर काटी। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी के चलते कुछ लोग अपने घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर चले गए लेकिन घर के बड़े बुजुर्ग अपना घर छोडऩे के राजी नहीं हुए और बाढ़ के पानी में फंस गए। सोमवार की दोपहर तक गांवों में 2 से 7 फुट तक पानी भरा हुआ था और काफी लोग घरों की छतों पर मदद का इंतजार कर रहे थे। वहीं मंडी चौहलिया का अर्शदीप सिंह (20) पुत्र बलकार सिंह जिसका मोटरसाइकिल बाढ़ के पानी में फंस गया था, अपने मोटरसाइकिल को बाढ़ के पानी से बाहर निकालते हुए तेज बहाव के कारण पानी में बह गया। हालांकि अर्शदीप का मोटरसाइकिल तो मिल गया है लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका।

घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हुए लोग

जिला में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए डी.सी. विशेष सारंगल की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू किए गए हैं। धुस्सी बांध के किनारे टूट जाने से कई गांवों में पानी घुस गया है। नकोदर, फिल्लौर, शाहकोट, और लोहियां ब्लाक के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है तथा जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। सैंकड़ों लोग अपने परिवार के बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ अपने घर बार को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हो गए हैं। जलभराव के कारण भारी संख्य में लोग अपने घरों का सामान ट्रैक्टर ट्रालियों पर लादकर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे। हालांकि विगत कल से ही एन.डी.आर.एफ. की टीमों ने रैस्कयू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

PunjabKesari

धुस्सी बांध टूटने से गांव प्रभावित 

धुस्सी बांध टूटने से गांव गिद्दड़पिंडी, सरदारवाला, ब्लॉक लोहियां खास, जानिया चाहल, मदाला, मेहराज वाला, गट्टी रायपुर, कुतबीवाल, नहल, जलालपुर खुर्द, कांग खुर्द, खोसा, नसीरपुर आदि गांव ज्यादा प्रभावित हुए हैं। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए संत बलबीर सिंह सीचेवाल, सांसद सुशील रिंकू, डी.सी. विशेष सारंगल तथा कई अन्य संगठन लगे हुए हैं। वहीं बी.डी.पी.ओ. कार्यालय मैग्नरेगा के कर्मचारी, गांव के जॉब कार्डधारक, पंचायत सचिव और अन्य विभागों के अधिकारी दिन-रात एक करके बांध को ठीक करने में लगे हुए हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News