गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का साथी गिरफ्तार, पूछताछ दौरान किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 12:24 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील): गैंगस्टर दिलप्रीत उर्फ बाबा गैंग के गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और नयागांव के प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस ने सैक्टर-17 फुटबाल ग्राऊंड के पास गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों की कार में से देसी कट्टा और 5 कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नयागांव के प्रॉपर्टी डीलर फिरोज खान और नवांशहर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई। जांच मेंं पता चला कि गैंगस्टर गुरप्रीत ने 2016 में पी.यू. में एक पार्टी के नेता पर फायरिंग की थी। उस समय उसके साथ गैंगस्टर रिंदा भी था। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने कार और देसी कट्टे को जब्त कर दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 

गुरप्रीत पर पंजाब में कई मामले दर्ज 
जांच में पता चला कि प्रॉपर्टी डीलर फिरोज खान की प्रॉपर्टी को लेकर कई लोगों से रजिंश चल रही है। उनको धमकाने के लिए डीलर गैंगस्टर गुरप्रीत लेकर आया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी गुरप्रीत पंजाब में हत्या के प्रयास, लूट, धमकाने समेत अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। 

नवांशहर पुलिस की कस्टडी से भगाया था दिलप्रीत को
गैंगस्टर गुरप्रीत उर्फ गोपी ने पूछताछ में बताया कि पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर दिलप्रीत उर्फ बाबा को पकड़ लिया था। उसने और गिरोह के अन्य सदस्यों ने दिलप्रीत को नवांशहर से पुलिस की कस्टडी से भगाया था। उसने बताया कि वह दिलप्रीत उर्फ गिरोह का एक्टिव गैंगस्टर है, जिसकी पंजाब पुलिस भी तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News