गाड़ी ओवरटेक को लेकर 2 पक्षों में विवाद, Furniture Showroom के मालिक पर लगे गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 08:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : गुरदासपुर में गाड़ी की ओवरटेक को लेकर 2 पक्षों में जबरदस्त विवाद होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सूबेदार बिक्रमजीत सिंह निवासी बेरियां द्वारा गाड़ी ओवरटेक के दौरान फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले युवकों के साथ झगड़ा हो गया। इसी बीच वह दुकान पर शिकायत लेकर गया तो वहां पर मौजूद कारिंदों द्वारा उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया गया। 

यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए पूर्व सूबेदार ने बताया कि वह घर से गुरुद्वारा जा रहा था, जब वह गाहलड़ी रोड पर पहुंचा तो एक युवक ने अचानक से सड़क पर अपना आटो चढ़ा दिया जिस वजह से उसकी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। 

इस दौरान गुस्से में युवक ने मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान जब सूबेदार दुकान मालिक से शिकायत करने पहुंचा तो उलटा उससे ही मारपीट की गई। दूसरी दुकाना मालिक का कहना है कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। जबकि पूर्व सूबेदार द्वारा पहले मारपीट की गई थी जिस कारण यह विवाद हुआ। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News