लिंग निर्धारण टैस्ट करता डाक्टर व एजैंट गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 08:32 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ के निर्देश पर एक टीम ने स्टिंग आप्रेशन कर गांव डेयरीवाल दरोगा में स्थित रूबी अस्पताल तथा डायग्नोस्टिक सैंटर में रात्रि के समय छापामारी कर लिंग निर्धारण टैस्ट करने का पर्दाफाश किया। इस दौरान अस्पताल के डा. रविन्द्र सिंह व एक एजैंट को लिंग निर्धारण टैस्ट कराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस संबंध में काहनूवान पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया गया है। आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

 

ये थे छापामार टीम में शामिल
-डा. विजय कुमार,जिला परिवार भलाई अधिकारी गुरदासपुर।  
-डा. इकबाल सिंह मुल्तानी,काहनूवान।
-डा. रमेश दत्त।
-डा. सुखविन्द्र सिंह,जिला परिवार भलाई अधिकारी नवांशहर।
-डा. सुरिन्द्र सिंह, जिला परिवार भलाई अधिकारी जालंधर।

गुरदासपुर में 1 हजार लड़कों के पीछे हैं 844 लड़कियां
जिला परिवार भलाई अधिकारी गुरदासपुर डा. विजय कुमार ने बताया कि जिला गुरदासपुर में एक हजार लड़कों के पीछे 844 लड़कियां हैं जोकि बहुत कम अनुपात है। जिला गुरदासपुर इस मामले में सबसे पिछड़ा जिला माना जाता है। इसे मुख्य रखते हुए स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ के दिशा-निर्देशानुसार सिं्टग आप्रेशन करने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News