विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेता Doctor रंगे हाथों दोबाचा
punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 07:02 PM (IST)

फरीदकोट: कोटकपूरा में विजिलेंस द्वारा एक डॉक्टर को गिरफ्तार करने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर सिविल अस्पताल में कार्यरत था जोकि ईएमओ की सेवार दे रहा था। विजिलेंस ने उसे 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
पीड़ित व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि डॉ. विक्रम जिंदल MLR रिपोर्ट बनाने के बदले में 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी है। इसके बाद विजिलेंस ने ट्रैल लगाकर उक्त आरोपी को रंगे हाथों काबू कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए डॉ. को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। डॉ. से पूछताछ की जाएगी कि उसने इससे पहले कितनी बार एमएलआर (MLR) के बदले में पैसे लिए हैं। आपको बता दें पुलिस मारपीट का केस एमएलआर रिपोर्ट के अनुसार ही करती है, जिसमें जानकारी दी जाती है कि घायल को कितनी चोटें आई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here