पुलिस गैंगस्टर स्वीटी की बुआ के घर छापा मारने की तैयारी में

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 11:35 AM (IST)

जालंधर (शौरी) : बस्तीयात इलाके में डबल मर्डर केस में नामजद गैंगस्टर दलजीत भाना के साथी गैंगस्टर गुरुचरण सिंह उर्फ स्वीटी पुत्र हरभजन सिंह निवासी माडल हाऊस का थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। पुलिस स्वीटी से वारदात में प्रयोग होने वाली कार को बरामद करना चाहती है। इसके लिए पुलिस स्वीटी को रविवार को दूसरे शहरों में कई स्थानों पर लेकर जाएगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि स्वीटी ने अवैध हथियार दिल्ली में अपनी बुआ के घर पर रखे हैं इसलिए पुलिस अब दिल्ली में उसकी बुआ के घर छापा मारने की तैयारी में है। वहीं यह भी पता चला है कि पुलिस जांच में स्वीटी के साथ दोस्ती रखने वाले कई लोगों के नाम सामने आए हैं। कइयों को तो पुलिस ने फोन कर थाने तलब होने को कहा लेकिन बाद में उक्त लोगों ने फोन स्विच ऑफ कर दिया। इसके साथ कुछ तो भूमिगत हो गए हैं, वे इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि स्वीटी का पुलिस रिमांड खत्म हो और वह जेल जाए जिसके बाद वह वापस घरों को लौट आएं। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस स्वीटी को पनाह देने वालों की लिस्ट तैयार कर चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News