दूध पीने से कहीं आपको भी न आ जाए Heart Attack, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 11:57 AM (IST)

जालंधर : जालंधर में दूध की मिलावट तो आम बात ही है लेकिन अब कुछ दूध विक्रेताओं ने पानी की जगह एडिबल ऑयल मिलाना शुरू कर दिया है। पंजाब केसरी को जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पहले तो मिलावटी दूध पीने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था लेकिन एडिबल ऑयल की मिलावट वाला दूध पीने से हार्ट अटैक होने का खतरा बढ़ जाता है।

पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने त्यौहारी सीजन के फूड और दूध, दहीं पनीर जैसी चीजों के सैंपल लेने शुरू किए थे। इस दौरान कई सैंपलों में से कुछ में मिलावट पाई गई। पंजाब केसरी को जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिस दूध में एडिबल ऑयल मिलाया जाता है उसका फर्क कर पाना लगभग नामुमकिन होता है क्योंकि वो देखने में तो दूध जैसा होता ही है लेकिन उसकी मलाई भी अच्छी होती है। ऐसा दूध पीने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक होने का खतरा बढ़ जाता है। 

पंजाब केसरी को जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 35 में से अभी 20 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि कुछ के टैस्ट करने अभी बाकी हैं। पंजाब केसरी को जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिन दूध विक्रेताओं के सैंपलों में मिलावट पाई गई है उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन दूध विक्रेताओं में ज्यादातर गली में मोटरसाइकिल पर दूध बेचने वाले लोग हैं। ये लोग चंद पैसों के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News