चलती Bus में Driver को आया Heart Attack, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 02:38 PM (IST)

मोहाली: यहां फेज-4 स्थित मदनपुरा चौक पर एक कॉलेज बस बेकाबू होकर दूसरे वाहन से टकरा गई। बस चालक ने फेज-5 से चंडीगढ़ को जा रही एक कार को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बस चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ। गनीमत रही कि कार चालक को गंभीर चोट नहीं आई लेकिन कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार कॉलेज बस रोजाना की तरह कॉलेज स्टाफ को लेकर मोहाली आ रही थी। मदनपुरा चौक के पास सिर्फ एक महिला स्टाफ ने उतरना था। इसी दौरान बस के चालक को दिल का दौरा पड़ा, जिससे बस अनियंत्रित होकर चौराहे के पास से गुजर रही एक कार से जा टकरा गई।
चौक पर खड़े लोगों ने बताया कि बस का ड्राईवर चौक पर आने से पहले बस से हाथ हटाकर लोगों को सड़क से हटने के लिए कह रहा था। इसी दौरान बस एक कार से टकरा गई। बस में सवार एक यात्री ज्योति शर्मा ने बताया कि उन्हें फेज-4 से उतरना था लेकिन अचानक ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद बस हादसे का शिकार हो गई।