भारत-पाक सरहद पर फिर दिखा Pakistani Drone, 74 राउंड फायर कर दागे बम
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 11:20 AM (IST)

गुरदासपुर ( विनोद, जीत मठारू): भारत-पाक सरहद पर देर रात पाकिस्तान ड्रोन की आवाज सुनाई दी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 74 राउंड फायर कर वापिस भगाया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल गुरदासपुर सैक्टर के डी आई जी प्रभाकर जोशी ने बताया कि रात लगभग 11 बजे जिला गुरदासपुर के साथ लगती पाकिस्तान सीमा पर भारतीय बी ओ पी आदिया के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जब ड्रोन की आवाज सुनी तो उन्होंने सतर्कता बरतते हुए ड्रोन पर 75 राउंड फायरिंग की और तेज रोशनी वाले गोले छोड़े।
जिस पर ड्रोन पाकिस्तान की तरह भाग गया। डी आई जी प्रभाकर जोशी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके में 26 गांवों में सर्च अभियान शुरू किया गया है।