भारत-पाक बॉर्डर पर फिर घुसा Pakistani ड्रोन, BSF ने की फायरिंग
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 11:02 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार):फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर रात्रि देर करीब 10:10 पर ड्यूटी पर तायनात बीएसएफ के जवानों ने मबबोके गांव के पास पाकिस्तान की और से आ रहे ड्रोन को देखा जिसे रोकने के लिए बीएसएफ जवानों द्वारा उस पर फायरिंग की गई।
यह जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन अफसर ने बताया कि उसके बाद तुरंत बीएसएफ द्वारा इस एरिया में सर्च अभियान चला गया और तलाशी अभियान के दौरान आज प्रात करीब 7:25 पर फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव रोहेला हाजी के खेतों में से एक होल्ड और मेकैनिज्म मेकैनिज्म के साथ छोटा ड्रोन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि यह चाइना मेड क्वॉर्डकॉप्टर ड्रोन है । बीएसएफ अधिकारियों ने कहां कि बीएसएफ ने एक बार फिर से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की कोशिश को नाकाम कर दिया है।