Jalandhar में मचा बवाल! कुत्ता घुमाने निकली लड़की को जबरन लगाया नशे का टीका
punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 10:17 AM (IST)

जालंधरः जिला जालंधर में नशेड़ियों की घिनौनी करतू सामने आई है। दरअसल, यहां के जनक नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नशेड़ियों ने कुत्ता घुमाने निकली एक लड़की को नशे का टीका लगा दिया। इस घटना के बाद लोग सहम गए है।
अस्पताल में उपचाराधीन पीड़िता ने बताया कि नशे में धुत व मुंह ढके हुए 2 युवकों ने उसकी बाजू मरोड़ी और दूसरे ने बाजू में टीका लगा दिया। लड़की बड़ी मुश्किल से उनके चंगुल से छूट कर भागी। वहीं मोहल्ले के लोगों ने 2 नशे के आदि युवकों को घेरा डाल कर पकड़ लिया और छित्तर परेड के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। गुस्साएं लोगों का कहना है कि जिस तरह से उन्होंने लड़की को नशे का टीका लगाया वह उसे उठा कर ले जाने की फिराक में थे।
नशेड़ियों की वजह से घरों से निकलना मुश्किल हुआ पड़ा है। यदि कोई इन्हें रोकने की कोशिश करता है तो मारने के लिए दौड़ते हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।