Punjab में नशे ने तबाह की जवानी, एक और ने तोड़ा दम...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 01:41 PM (IST)
लुधियाना (राज): पंजाब में नशे का कहर लगातार जारी है। हर रोज युवाओं द्वारा नशा करते की वीडियो वायरल होती रहती है। ताजा मामला लुधियाना का सामने आया है, जहां टिब्बा रोड स्थित शेर कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिला है।
शव के पास एक इंजेक्शन भी पड़ा हुआ था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। फिलहाल थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।