नशे की ओवरडोज से मौत मामला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 06:37 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित, जसविंदर) : गांव नंगल जमाल में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत के मामले में टांडा पुलिस ने 5 में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष टांडा इंस्पेक्टर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के दिशा निर्देशों अधीन आसमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगतार राम पुत्र खुशिया राम निवासी नंगल जमाल व मनदीप कुमार पुत्र तरसेम लाल निवासी धूत खुर्द के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह की गांव नंगल जमाल में संदिग्ध मौत के बाद टांडा पुलिस ने उसके चाचा के बयान के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपियों पर आरोप है कि इनके द्वारा दिए गए जहरीले पदार्थ के वजह से गुरप्रीत की मौत हुई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 2 को काबू कर अगली कार्रवाई और बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here