Drugs Case: बर्खास्त SSP व PPS अधिकारी राजजीत के खिलाफ LOC जारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 04:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क: ड्रग्स केस में शामिल पीपीएस अधिकारी राजजीत को लेकर अहम खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने राजजीत के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कर दी है, ऐसा इसलिए किया गया ताकि वह देश छोड़ कर भाग न सके। गौरतलब है कि आज दोपहर को राजजीत सिंह को मोहाली विजिलेंस दफ्तर में पेश होना था, जो अभी तक नहीं हुए हैं। बर्खास्त करने के बाद से ही राजजीत अंडरग्राऊंड चल रहा है। 

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोगा के पूर्व एस.एस.पी. व पी.पी.एस. अधिकारी राजजीत सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि नशा तस्करी में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सी.एम. मान ने कहा था कि सीलबंद लिफाफों की रिपोर्टों का अध्ययन करने के बाद पी.पी.एस. राजजीत सिंह को ड्रग तस्करी केस में नामजद करके तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया गया। मान ने अपने ट्वीट में लिखा था कि उन्होंने विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राजजीत सिंह द्वारा कथित रूप से ‘चिट्टे’ को बेच कर कमाई गई दौलत का पता लगाएं और साथ ही राजजीत द्वारा बनाई गई सम्पत्ति का भी पता लगाया जाए। 

राज्य में पुलिस तथा ड्रग माफिया की आपसी सांठगांठ को लेकर एस.आई.टी. ने अपनी रिपोर्ट तैयार की थी जो बाद में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपी गई थी। हाईकोर्ट को यह रिपोर्ट सीलबंद लिफाफों में सौंपी गई थी और बाद में पिछले दिनों हाईकोर्ट ने यह सीलबंद लिफाफे पंजाब सरकार को कार्रवाई के लिए सौंप दिए थे। नशा तस्करी को लेकर भगवंत मान सरकार ने पहली बड़ी कार्रवाई राजजीत सिंह को बर्खास्त करके की है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के अंत में यह भी लिखा है कि जल्द ही इस संबंध में और जानकारी दी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News