फिर सुर्खियों में सैंट्रल जेल, अब कैदी से मिला ये सामान
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 11:19 AM (IST)

लुधियाना(स्याल): सैंट्रल जेल में अवैध सामान मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसके चलते तलाशी के दौरान कैदी मुकेश चौधरी से 220 नशीली गोलियां व एक मोबाइल बरामद होने पर पुलिस ने सहायक सुपरिटेंडेंट कमलजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी कैदी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. व प्रिजन एक्ट का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी जनक राज ने बताया कि कैदी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।