नशे में डूब रहा पंजाब का भविष्य: हैरानीजनक आंकड़े आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 12:02 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): पंजाब को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले रहे ड्रग्स/गैंगस्टरिज्म के खिलाफ के.एल. राजू लीगल ट्रस्ट द्वारा पद यात्रा के जरिए जागरूकता अभियान का 31 जुलाई से आगाज किया जा रहा है क्योंकि पंजाब का भविष्य नशों में डूबता जा रहा है। 40 लाख लोग नशों की चपेट में हैं जिनमें से 19 प्रतिशत बच्चे हैरोइन की दलदल में फंसे हैं जबकि 13 प्रतिशत के करीब इंजेक्शन इत्यादि का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पंजाब को नशों से बचाने के लिएके.एल. राजू ट्रस्ट द्वारा 24 जिलों में पड़ते 2000 गांवों में सम्पर्क करके नशा प्रभावित युवाओं व उनके परिवारों को नशों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा। वहीं, पैसों व गलत संगत के कारण आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर गैंगस्टरिज्म के जाल में फंस चुके युवाओं को मुख्य धारा में वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। 

पूर्व आई.ए.एस. डा. जगमोहन सिंह राजू के नेतृत्व में आज से शुरू होने वाला यह जागरूकता अभियान 10 अगस्त तक चलेगा, जिसमें क्रमवार लोगों से सम्पर्क साधा जाएगा। इसी कड़ी में 31 जुलाई को पद यात्रा की शुरूआत अमृतसर के हरिके से हो रही है। इसी क्रम में 1अगस्त को कोटकपूरा (मक्खू), 2 को मुक्तसर साहिब-अबोहर, 3 को मलोट-मूसा, 4 को मानसा-भवानीगढ़, 5 को पटियाला-खन्ना, 6 को मालेरकोटला-जगराओं, 7 को मोगा-करतारपुर, 8 को बटाला-पठानकोट, 9 को दसूहा-नवांशहर व पड़ाव के अंत में 10 अगस्त को रूपनगर से होते हुए चंडीगढ़ में इसका समापन होगा।  

3 दिनों में 10,000 फोन कॉल्स, 1,000 से अधिक का समर्थन

पूर्व आई.ए.एस. डा. राजू ने बताया कि जागरूकता बढ़ाने के लिए डिजिटल अभियान 27 जुलाई से शुरू किया गया है, जिसके तहत पंजाब के युवाओं के साथ संवाद शुरू करने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप, चेंज डॉट ओ.आर.जी. सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग किया जा रहा है जोकि अहम भूमिका निभाएगा। ट्रस्ट का लक्ष्य है कि वह 1 लाख युवाओं को जागरूकता मुहिम के साथ जोड़ सके। पिछले 3 दिनों में 10,000 फोन कॉल्स व 1,000 से अधिक समर्थन से संबंधित टिप्पणियां प्राप्त हो चुकी हैं।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News