आसमानी बिजली गिरने से घर का कीमती सामान जल कर राख (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 02:15 PM (IST)

गुरु का बाग (भट्टी): विधानसभा क्षेत्र अजनाला अंतर्गत गांव मोहन भंडारियां में आज करीब सुबह 3 बजे अंधेरे में एक घर पर आसमानी बिजली गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस दौरान घर का सारा कीमती सामान जल कर राख हो गया मगर जानी नुकसान होने बचाव हो गया। मौके से मिली जानकारी के अनुसार गुरजीत सिंह पुत्र दलबीर सिंह गांव मोहन भंडारिया के घर पर अचानक आसमानी बिजली गिर गई। इसमें घर पर सीमेंट से बना बाज व पानी की टंकी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
आसमानी बिजली इतनी तेज थी कि उसने ऊपरी मंजिल से नीचे की दीवारों की तारों में आग लग गई, जिससे घर में रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एल.ई.डी., पंखे, कूलर, इन्वर्टर बैटरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बुरी तरह जल गए और दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं। बिजली गिरने से घर की खिड़कियां और दरवाजे भी टूट गए, जिससे घर का 2 लाख से अधिक सामान क्षतिग्रस्त हो गया। जब यह बिजली गिरी, तो आसपास के गांवों के करीब 30 अन्य घरों की वायरिंग भी जल गई और आर्थिक नुकसान भी हुआ था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here