ड्यूक ग्रुप के चेयरमैन कोमल कुमार जैन को मातृ शोक, रस्म पगड़ी आज

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 11:52 PM (IST)

लुधियाना (भूपेश): जैन समाज के प्रमुख सुश्रावक स्व. धर्म प्रकाश जैन अंबाला वालों की धर्मपत्नी तथा ड्यूक फैशन इंडिया लि. के चेयरमैन और जीतो लुधियाना चैप्टर के चीफ मैंटर व दानवीर सेठ कोमल कुमार जैन, नेवा गारमैंट्स प्रा.लि. के चेयरमैन निर्मल जैन, वीनस गारमैंट्स प्रा.लि. के चेयरमैन अनिल जैन की माता तथा युवा उद्योगपति कुंतल जैन, तरुण जैन व वरुण जैन की दादी  कमलावंती जैन (89) का 29 मई को स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार सिविल लाइन श्मशानघाट, लुधियाना में किया गया। स्व. श्रीमती कमलावंती जैन को उनके बेटे कोमल कुमार जैन एवं पौत्र कुंतल जैन ने मुखाग्नि दी। 

स्व. कमलावंती जैन धार्मिक संस्कारों से ओत-प्रोत महिला थीं। वह महासाध्वी मृगावती जी महाराज की परम उपासिका थी। माता कमलावंती जैन ने एस.ए. जैन कालेज अंबाला में धर्म कमल जैन ऑडीटोरियम तथा एस.ए.एन. जैन स्कूल दरेसी, लुधियाना में धर्म कमल हॉल का निर्माण करवाया। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय जैन मंदिरों में तीर्थंकर भगवंतों की पूजा-अर्चना और भगवान महावीर के सिद्धांतों का अनुसरण करके बिताया। उन्होंने प्रमुख जैन तीर्थ श्री सम्मेतशिखर, श्री पालीताना में संघ यात्रा का नेतृत्व करते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन करवाकर धर्म लाभ प्राप्त किया। 

इस मौके पर नाहर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बाबू जवाहर लाल ओसवाल, विनोद जैन सी.एच.ई., पार्षद नरेन्द्र शर्मा काला, अश्विनी जैन ट्रिपल एस., रमेश जैन स्वास्तिक, कश्मीरी लाल जैन, सुरेन्द्र मोहन जैन, राजीव जैन चमन, भूषण जैन, अशोक जैन डी.के., सिकन्दर लाल जैन, कुशल जैन पैकवैल, अरिदमन जैन, रजनीश जैन सुशील कौड़ा, अमित टोरी, संजीव जैन उदय, पवन जैन, दीपक जैन, सुनील जैन, मुनीष जैन, राजेश लिगा, देवेन्द्र पारसमणि, दिनेश जैन, संजय जैन डी.सी., श्रेणिक जैन, सुधीर जैन, विशाल गग्गी, चन्द्रकिरण जैन, रविन्द्र बिट्टू, मुनीष अर्हम, संजीव किडले के अलावा शहर के प्रमुख उद्योगपतियों, कारोबारियों और ड्यूक, नेवा व वीनस ग्रुप के स्टाफ ने शामिल होकर जैन परिवार को सांत्वना दी। स्व. कमलावंती जैन की रस्म पगड़ी 30 मई को प्रात: 11 बजे गुरु नानक देव भवन, फिरोजपुर रोड, नजदीक भारत नगर चौक, लुधियाना में होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News