आनंद कारज दौरान ग्रंथी ने लावों के बीच कर दी ये गलती, गर्माया मामला
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 09:30 AM (IST)

अमृतसर(सर्बजीत): श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा पलाह साहिब में आनंद कारज दौरान ग्रंथी सिंह ने नया इतिहास रच दिया। श्री गुरु रामदास जी द्वारा चलाई गई लावां की मर्यादा में फेरबदल करते हुए आनंद कारज दौरान ग्रंथी सिंह ने 4 की बजाय पांच लावां पढ़ दीं।
आनंद कारज करवाने आए दोनों परिवार व संगत भी उक्त लावों का पाठ सुनकर हैरान हो गई। पहले तो उक्त घटना को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में ग्रंथी सिंह के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई।इस बारे में श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर सतनाम सिंह मांगा सराए ने कहा कि ग्रंथी सिंह ने बड़ी भूल की है। इस मामले की जांच करवाई जा रही है।