ई-रिक्शा चलाने वालों जरूर पढ़ें खबर, अब करना होगा यह काम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 12:20 PM (IST)

लुधियाना : पिछले कुछ दिनों से शहर में ई-रिक्शा पर सख्ती बरती जा रही है। इसको लेकर ई-रिक्शा चालक काफी परेशान हैं। इस संबंध में 'पंजाब केसरी' के पत्रकार ने नवनियुक्त सहायक परिवहन पदाधिकारी अभिषेक बंसल से बात की तो उन्होंने कहा कि किसी भी ई-रिक्शा चालक को परेशानी नहीं होने दी जायेगी।

यह भी पढ़ें : Moose Wala का अनोखा Fan: छोटे Sidhu के आने पर Mata Chintpurni से वापिस मोड़ लाया गाड़ी और...

इसके लिए विभाग की ओर से प्रावधान किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने अब ई-रिक्शा चालकों के लिए आर.सी. बनाई जाएगी।  इसके लिए ई-रिक्शा चालकों को फॉर्म नंबर 21-22 और इंश्योरेंस लेकर परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

यह भी पढ़ें : लुधियाना के इस इलाके में दर्दनाक हादसा, बुरी तरह झुलसे मजदूर

उन्होंने बताया कि आवेदक को 800 रुपये शुल्क देना होगा। अगर ई-रिक्शा पर लोन चल रहा है तो 2300 रुपये फीस अदा करनी होगी।  उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चालक किसी भी एजेंट के झांसे में न आएं क्योंकि वे 10-10 हजार रुपये ले रहे हैं। इसकी बजाय वह सीधे विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करें तो बेहतर होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News