ई.टी.टी. अध्यापकों के लिए शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, जारी किए ये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 05:37 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने आज राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (एलिमेंटरी शिक्षा) को ईटीटी नियुक्त शिक्षकों की प्रधानाध्यापक के रूप में पदोन्नति करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा इन प्रमोशनों का पूरा काम एक महीने के भीतर पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर राज्य के किसी जिले में ये प्रोन्नति नहीं होती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन तरक्कियों संबंधी राज्य के सभी जिलों के लिए पंजाब का ऐलीमैंटरी डायरैक्टोरेट केवल एक ही सांझी प्रवानगी जारी करेगा, जिसके साथ यह प्रक्रिया आसान और समयबद्ध होगी। बैंस ने कहा कि जब वह स्कूलों की जमीनी हकीकत जानने के लिए अलग-अलग जिलों में जाते हैं तो प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले ईटीटी शिक्षक अकसर समय पर प्रमोशन नहीं मिलने की शिकायत करते थे, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया। बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जहां शिक्षा विभाग में लगातार नई भर्तियां करके शिक्षकों की कमी को पूरा कर रही है, वहीं स्कूलों में सेवारत विभिन्न कैडरों की समय पर पदोन्नति सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास कर रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके लगातार स्कूलों के दौरे से यह फायदा हो रहा है कि वह शिक्षकों की हर समस्या को करीब से समझ रहे हैं और इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News