भ्रष्ट नेताओं पर विजिलेंस के बाद ED का वार, शुरू हुई जांच
punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 09:08 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राज्य के विभिन्न विभागों में हुए भ्रष्टाचार की गहनता से की जा रही जांच और ज्यादातर मामलों में सामने आ रहे तथ्यों से केंद्र सरकार की एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ई.डी.) भी प्रभावित नजर आ रही है। विजिलेंस की जांच को आधार बनाकर ई.डी. भी जांच करना चाह रही है कि आखिर इन नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार से अर्जित पैसे को किसी तरह से खपाया गया है।
हाल ही में ई.डी. के अधिकारियों ने विजिलेंस ब्यूरो पंजाब से भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे पूर्व मंत्रियों भारत भूषण आशू, साधु सिंह धर्मसोत व संगत सिंह गिलजियां के मामलों में हुई जांच का ब्यौरा मांगा है। इसके अलावा लुधियाना इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रह्मण्यम और अमृतसर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी के खिलाफ दर्ज हुए मामलों व उनसे संबंधित जांच के तथ्य भी मांगे गए हैं। विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक ई.डी. के जालंधर स्थित कार्यालय द्वारा इस संबंध में एक पत्र विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरैक्टर कार्यालय को भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भ्रष्टाचार के उक्त मामलों में करोड़ों रुपए का हेर-फेर शामिल है, इसलिए यह मामले प्राथमिक तौर पर ई.डी. की जांच का विषय भी बनते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here