जीरो बिजली बिल का लोगों पर असर, भाजपा से लोग परेशान
punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 10:56 AM (IST)

जालंधर : पंजाब के वित्त मंत्री व सीनियर ‘आप’ नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में जीरो बिजली बिल का लोगों पर असर देखने को मिल रहा है और जीरो बिल वाले लोग आम आदमी पार्टी को जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में वोट डालेंगे। हरपाल सिंह चीमा ने आज बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जिस तरह से बिजली की सप्लाई को लेकर भेदभाव खत्म किया है उससे आम जनता प्रभावित हुई है। पूर्व अकाली व भाजपा सरकारों के समय तो केवल एक वर्ग को मुफ्त बिजली मिल रही थी परंतु अब सभी वर्गों को मुफ्त बिजली दी जा रही है। मुफ्त बिजली मिलने से गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को भारी राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि जिस भी गरीब और मध्यम वर्ग का 2000 से 2500 रुपए तक का बिजली बिल माफ हुआ है उसके लिए यह काफी बड़ी राहत है। आने वाले दिनों में हमारी सरकार लोगों को और भी बड़ी रियायतें देगी और अपने सभी चुनावी वायदों को पूरा करेगी। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भाजपा से आम जनता का मोह भंग हो चुका है और लोगों को पता लग गया है कि भाजपा भी कांग्रेस के पदचिन्हों पर चलकर सरकारी एजैंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक समय केंद्र में कांग्रेस की सरकारें सी.बी.आई. व ई.डी. का दुरुपयोग करती थीं और अब भाजपा सरकार भी ऐसा ही कर रही है। इसलिए जनता की नाराजगी भाजपा को झेलनी पड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि जालंधर उपचुनाव आम आदमी पार्टी आसानी से जीत लेगी क्योंकि आम आदमी पार्टी को सभी वर्गों से सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की नीयत साफ है और वह आम जनता के हितों में काम कर रही है, जबकि पूर्व सरकारों ने केवल परिवारवाद तथा अपने हितों की पूर्ति की थी। उन्होंने कहा कि जालंधर उपचुनाव में मुख्यमंत्री भगवंत मान आने वाले समय में स्वयं चुनावी मैदान में आकर विपक्ष को जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि जालंधर उपचुनाव जीतने के बाद हमारा अगला लक्ष्य 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को जीतना होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here