अहम खबर : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में होने वाली परीक्षाएं स्थगित, जानें वजह
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 04:39 PM (IST)

लुधियाना ( विक्की) : छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में 10-07-2023 को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। पंजाब सरकार द्वारा घोषित रैड अलर्ट और प्रबंधकीय कारणों के चलते कल 10 जुलाई सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं की तिथि संबंधी बाद में सूचित किया जाएगा। इन परीक्षाओं की तिथियों की डेटशीट यूनिवर्सिटी वैबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी।