आबकारी व कर विभाग के कर्मचारियों ने विजीलैंस खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 05:16 PM (IST)

चंडीगढ़: आबकारी व कर विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की एसोसिएशनों द्वारा आज विजीलैंस विभाग द्वारा दर्ज एफ.आई.आर. के विरुद्ध एक संकटकालीन मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में विजीलैंस ब्यूरो द्वारा मोहाली में दर्ज एफ.आई.आर. के साथ-साथ, आबकारी आफिसरों के तबादलों विरुद्ध कई तरह के प्रस्ताव पास किए गए।
मीटिंग में कहा गया कि विजीलैंस विभाग ने जिन अधिकारियों पर उपरोक्त एफ.आई.आर. दर्ज की हैं, उसके लिए विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। संगठन के सदस्यों ने कहा कि अगर उपरोक्त मांगें न मानीं गईं तो विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करेगा। इस संबंध में कल कलम छोड़ हड़ताल की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विजीलैंस अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर लगातार विभाग के आफिसरों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनके मनों में दहशत व विभाग का अक्स खराब कर रहा है। इससे दिन-रात सरकारी मेहनत करने वाले आफिसरों में सहम का माहौल पैदा किया जा रहा है जिससे कि सरकार को वित्तीय नुक्सान होगा। उन्होंने कहा कि विजीलैंस की मनमानी और दखलंदाजी के चलते ऐसे माहौल में अधिकारियां और कर्मचारियों द्वारा काम करना असंभव है, जिसका सीधा असर सरकार की वित्तीय स्थिति पर पड़ेगा।