आबकारी और कर निरीक्षक एसोसिएशन ने डी.सी. को सौंपा मांगपत्र, छठे पे कमीशन को लेकर की ये मांग

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 02:50 PM (IST)

जालंधर: आज आबकारी और कर निरीक्षक एसोसिएशन, जालंधर पंजाब की मीटिंग की गई जिसमें सभी निरीक्षक शामिल हुए। मीटिंग में सर्वसम्मति के साथ श्री मनजीत सिंह ढींडसा को प्रधान, श्री सुखविंदर सिंह को उपप्रधान चुना गया। मीटिंग में पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए छठे पे कमीशन की रिपोर्ट को पूर्ण रूप से खारिज कर दिया गया और मेंबरों द्वारा छठे पे कमीशन की कॉपियां भी जलाई गईं। 5 जुलाई से शुरू हुई इस कलम छोड़ हड़ताल का आज पांचवा दिन था। 

PunjabKesari

मीटिंग में यह भी फैसला किया गया कि अपनी मांगों संबंधी मांग पत्र माननीय डिप्टी कमिश्नर जालंधर जी को भी दिया जाए। एसोसिएशन की मुख्य मांगे इस प्रकार हैं-

1. आबकारी और निरीक्षक का एंट्री लेवल पे स्केल 10300+ 34800 और पे ग्रेड 4600 (प्री रिवाइज्ड) और पे लेवल 14 न्यू पे मैट्रिक्स (47600) के साथ ग्रेड बी होनी चाहिए परंतु सरकार ने छठे पे कमीशन की रिपोर्ट में इसे लैवल-10 और ग्रेड सी पर रखा है।

2. विभाग इनकम टैक्स और केंद्रीय एक्साइज में 100% प्रमोशन कोटे द्वारा तरक्की है इसी तरह पंजाब फूड एंड सप्लाई विभाग में निरीक्षक से ए.एफ.एस.ओ. की तरक्की कोटा 75% है, इसी तर्ज पर हमारी भी यही मांग है कि विभाग फूड एंड सप्लाई की तरह हमारी भी प्रमोशन कोटा 50% से बढ़ाकर 75% किया जाए जो कि एक जायज मांग है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News