आबकारी विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 04:56 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : आबकारी विभाग फिरोजपुर की टीम ने एचसी रविइंदर सिंह के नेतृत्व में आज फिरोजपुर के गांव नौरंग के सयाल में गुप्त सूचना के आधार पर रेड किया और वहां पर 220 बोतल अवैध शराब बरामद की, जबकि नामजद आरोपी गुरप्रीत पुत्र कुंदन पुलिस को देखकर फरार हो गया, जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।

जानकारी देते एचसी रविइंदर सिंह ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते फिरोजपुर मुक्तसर रोड पर बाज वाला चौक में मौजूद थी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नामजद व्यक्ति अवैध शराब तैयार करके आगे बेचने का धंधा करता है और उसके पास बेचने के लिए अवैध शराब रखी हुई है तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत छापामारी करते हुए वहां से 220 बोतल अवैध शराब बरामद की और नामजद आरोपी वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नामजद व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News