आबकारी विभाग की कार्रवाई, कार से अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 04:03 PM (IST)

बटाला/किला लाल सिंह (बेरी, भगत): आबकारी विभाग और थाना किला लाल सिंह की पुलिस ने गांव शामपुरा के श्मशामघाट के समीप खड़ी एक कार में से 250 बोतल अवैध शराब बरामद की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए राजिन्द्र वाइन के जी.एम. गुरप्रीत सिंह गोपी उप्पल ने बताया कि बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। आज आबकारी विभाग की टीम और थाना किला लाल सिंह की पुलिस द्वारा गांव शामपुरा के श्मशानघाट के समीप खड़ी एक कार में पड़े 5 प्लास्टिक के कैनों में से कुल 250 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर थाना किला लाल सिंह में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब किसी भी कीमत पर बिकने नहीं दी जाएगी और अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।  इस अवसर पर उनके साथ ए.एस.आई इकबाल सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News