एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, इतने लीटर लाहन व अन्य सामान बरामद
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 10:05 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : एक्साइज विभाग की टीम लुधियाना ने सतलुज के नजदीक गांव में सर्च अभियान कर 43 हजार लीटर लाहन व 100 अवैध शराब की बोतले पकड़ी। यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर एक्साइज (पटिलाया जोन) परमजीत सिंह के दिशा निर्देशों व असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज हरसिमरत कौर ग्रेवाल की अगुवाई में एक्साइज ऑफिसर वेस्ट ए - बी, एक्साइज इंस्पेक्टर करमजीत सिंह चीमा, हरदीप सिंह बैंस, राजन सहगल, एक्साइज पुलिस कार्रवाई के दौरान शामिल रहे।
अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन सतलुज नदी के नजदीक गांव बहादुरके, बुरेवाल, गिद्दरविंडी में की गई। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को 100 अवैध शराब की बोतलें मिली, प्लास्टिक तरपाल व डिग्गी में 43 हजार लीटर लाहन भी पकड़ी गई। इसको अधिकारियों द्वारा मौके पर ही नदी तट पर नष्ट कर दिया गया। इसके साथ 4 बड़े लोहे के ड्रम, 10 प्लास्टिक केन, पल्स्टिक पाइप, 160 किलोग्राम गुड़ के 4 बैग, शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तन भी बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here