गाड़ी में अश्लील गाने बजाने से रोकने पर परिवार पर हमला, महिला पर चढ़ा दी गाड़ी, मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 04:58 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में अजीब गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भिखी पिंड में एक महिला द्वारा पड़ोसी को गाड़ी में अश्लील गाने बजाने से रोकने पर गुस्से में आए पड़ोसी ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सविंद्र सिंह को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि महिला ने दम तोड़ दिया है। घटना 7 नवम्बर की बताई जा रही है, जब एक महिला ने अपने पड़ोसी को गाड़ी में गाना बजाने पर ऐतराज जताया तो गुस्से में आए पड़ोसी ने उनके परिवार के सदस्यों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे कि सविंद्र सिंह व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल दाखिल करवाया गया। वहीं अब खबर मिली है कि घायल महिला ने महीने भर इलाज के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया है। 

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सविंद्र सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह उसका पड़ोसी है, वह अकसर गाड़ी में अश्लील गाने बजाता था, जिसे एक दिन उसकी पत्नी ने रोका तो गुस्से में आए रंजीत सिंह ने उनके सोए हुए परिवार पर हमला बोल दिया तथा अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें वह और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार दौरान सविंद्र सिंह की पत्नी ने 7 दिसम्बर को दम तोड़ दिया है। अमृतसर देहाती पुलिस के थाना भिंडैसैदा के ए.एस.आई. ने बताया कि आरोपी रंजीत सिंह और उसके दो साथियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News