मशहूर कबड्डी खिलाड़ी की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 08:48 AM (IST)

गुरदासपुरः कनाडा से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शेरा अठवाल (शमशेर सिंह)की अचानक मौत हो गई। 

PunjabKesari

जैसे ही उसके मौत की खबर परिवार को मिली तो गुरदासपुर के गांव अठवाल में परिवार और इलाके भर में शोक की लहर फैल गई। कबड्डी खिलाड़ी शेरा अठवाल के इस तरह अचानक दुनिया छोड़ जाने से पूरा परिवार सहम और गमगीन है। वहीं शेरे के चाचे ने बताया कि उसका एक साल पहले विवाह हुआ था और कुछ दिन पहली ही डेढ़ महीने की छुट्टी से वह वापिस कनाडा गया था। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही असल कारणों का पता लग सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News