क्या मोगा में कांग्रेस को खत्म करने की रची जा रही है साजिश?
punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 12:58 PM (IST)

मोगाः बीती शाम पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की हाजिरी में सोनू सूद की बहन को कांग्रेस में शामिल किए जाने पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। राजनीतिक माहरों के मुताबिक प्रेस कान्फ्रेंस समय सोनू सूद कहीं नजर नहीं आए जबकि परिवार की तरफ से जारी तस्वीरों में साफ दिखाई देता है कि सोनू सूद उस समय घर में ही मौजूद था। ऐसा अहसास किया जा रहा कि कांग्रेस में सिर्फ और सिर्फ मालविका शामिल हुई और उसके साथ न उसका पति और न ही उसका भाई सोनू सूद, कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
कांग्रेसी वर्करों का कहना है कि भविष्य में हो सकता है कि सोनू सूद ने राज्य सभा में जाने के उद्देश्य के साथ भारतीय जनता पार्टी में जाने के लिए अपना रास्ता खुला रखें या फिर अपनी संस्था में दान राशि के टैक्स के मामले में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के डर से अपने आपको एक तरफ रखा। वर्करों का कहना है कि मोगा सीट कांग्रेस को हराने के लिए विधायक डा. हरजोत कमल की टिकट काटी गई है और इसके पीछे गहरी साजिश काम कर रही है। टकसाली कांग्रेसियों के सत्कार का दम भरने वाले सूद परिवार की तरफ से प्रेस कान्फ्रेंस समय पर विधायक सुखजीत सिंह काका लोहगढ़ को शिष्टाचार के नाते कुर्सी तक भी न देने से पता लगता है कि टकसालियों को भविष्य में कितना मान देगा सूद परिवार।
वर्कर और आम लोग सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं कि सूद परिवार ने सत्ता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए समाज सेवा का नाटक किया है जबकि कांग्रेस में ही कोई ऐसा व्यक्ति है जो डा. हरजोत कमल जैसे समर्पित नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के नापाक प्रयास कर रहा है। वर्करों का कहना है कि इन भद्दी चालों को सफल नहीं होने दिया जाएगा और सूद परिवार को मोगे की गलियों की धूल चाटने के लिए मजबूर किया जाएगा जिससे वह सदा जीत के लिए तरसते रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here