खेती कानूनों के विरोध में धरने पर बैठी किसान नेता की मां ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 01:54 PM (IST)

बुढलाडा (बांसल): किसान विरोधी ऑर्डिनैंस के खिलाफ 31 किसान संगठनों द्वारा सांझे रूप में स्थानीय शहर के रेलवे लाईन पर लगाए गए आज 9वें दिन के धरने दौरान किसान यूनियन के नेता की माता तेज़ कौर (80) ने धरने दौरान दम तोड़ दिया।  बताया जा रहा है कि तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल बुढलाडा में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इससे पहले खेती आर्डीनैंस विरुद्ध पक्का मोर्चा लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निवास समक्ष डटे हुए भारतीय किसान यूनियन एकता उगाहूं के वर्करों में से एक किसान ने ज़हरीली दवा निगल के लिए थी। उस दौरान किसान को पहले गांव बादल के अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे बठिंडा रैफर कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News