किसानों ने PM Modi से मुलाकात का मांगा समय, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 06:50 PM (IST)
लुधियाना (गणेश) : लुधियाना में संयुक्त किसान मोर्चे ने एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न जत्थेबंदियों के मैंबर शामिल हुए। इस दौरान किसानों ने कहा कि 26 नवंबर को दिल्ली मोर्चे की चौथी वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से मिलने के समय मांगा है। किसानों ने कहा कि अगर उन्हें समय नहीं मिलेगा तो वह डीसी दफ्तरों के बाहर धरना लगाएंगे।
किसानों ने कहा कि जो गारंटी कानून उनके द्वारा दिए गए थे उन्हें ग्राउंड स्तर पर लागू किया जाए। किसानों ने कहा कि इस बार तो हालात ये है कि मंडियों में धान बर्बाद हो रही है। न ही पंजाब सरकार और न ही केंद्र सरकार ने इस तरफ ध्यान दिया है। अभी भी 10 प्रतिशत से ज्यादा धान खेतों में पड़ा है। किसानों ने आगे कहा कि उनकी मुलाकात लोकसभा के विपक्ष के नेता से हुई थी और उन्हें ड्राफ्ट दिया गया। इस दौरान किसानों ने मांग की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here