पंजाब भर में किसानों ने मनाया ''काला दिवस'', समराला में फूंके गए मोदी-शाह के पुतले

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 02:37 PM (IST)

समराला (संजय गर्ग): 23 फसलों के लिए एम.एस.पी. कानून की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत के बाद किसानों और सरकार के बीच हालात बेहद मुश्किल हो गए हैं। एस.के.एम.  द्वारा दी गई कॉल पर आज आज शुक्रवार को पूरे पंजाब में किसानों द्वारा "काला दिवस" ​​मनाया जा रहा है। किसान संगठन आंदोलनकारी किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- मत्तेवाड़ा इंडस्ट्रियल पार्क रद्द होने के बावजूद PWD अधिकारियों का कारनामा, हुआ बड़ा खुलासा

आज समराला में भी किसानों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया, एस.डी.एम. कार्यालय के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंकते हुए चेतावनी दी गई कि अगर सरकार किसानों पर हो रहे अत्याचार को नहीं रोकेगी तो किसान सरकार को  मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस मौके पर मौजूद किसान नेताओं ने कहा कि आज देशभर में ये विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और 26 फरवरी को पूरे देश के किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि किसान जुल्म के आगे झुकेंगे नहीं, बल्कि पहले से भी ज्यादा ताकत और धैर्य के साथ सरकार से लड़ेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Related News