UP से पहुंची गेहूं से भरी 50 ट्रालियां, गुस्से में आए किसानों ने घेराव कर लगाया धरना
punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 02:33 PM (IST)

रूपनगर (सज्जन सिंह सैनी): इस समय की बड़ी ख़बर रूपनगर के सोल्खियां से सामने आई है जहां किसानों की तरफ से यू.पी. से भर कर आए गेहूं के 50 ट्रकों के आगे धरना लगाकर नारेबाज़ी शुरू की गई। किसानों ने कहा कि एक तरफ किसान अपनी खेती को बचाने के लिए दिल्ली बॉर्डर पर धरने लगा रहे हैं, दूसरी तरफ बाकी स्टेटों से सस्ती गेहूं लाकर पंजाब के किसानों को बर्बाद किया जा रहा है।
बता दें कि यहां स्थित मेगास्टार आटा मिल में यू.पी. से 50 बड़े गेहूं के ट्राले खाली होने के लिए पहुंचे थे, जब इसकी भिनक किसान जत्थेबंदियों को लगी तो गांव से किसान इकठ्ठा होकर ट्रकों के आगे धरना लगाकर बैठ गए। किसानों की मांग है कि जब तक केंद्र सरकार काले कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती तब तक पंजाब में बाहर से गेहूँ का एक दाना भी नहीं आने दिया जाएगा।