किसानों का प्रदर्शन आज से, पुलिस ने जारी की Advisory.. पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 08:40 AM (IST)

चंडीगढ़: 25 से 28 नवम्बर तक मोहाली गोल्फ रेंज और फेज-11 रेलवे ट्रैक के नजदीक मुख्य सड़क पर संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान मोर्चा के प्रस्तावित धरने प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

फैदां बैरियर जंक्शन नंबर 63 (पूर्व मार्ग) से शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट, मोहाली को जाने वाली सड़क धरने तक बंद रहेगी। ऐसे में आम लोगों के लिए रूट तैयार किया गया है। पुलिस ने कहा है कि बैस्टेक मॉल की तरफ से इंटरनैशनल एयरपोर्ट जान वाले लोगों को फैदा बैरियर से दांय मुड़ फिर स्लिप रोड से बांय मुड़ सैक्टर 46/47/48/49 चौक से एयरपोर्ट रोड जाना होगा।

वहीं, चंडीगढ़ की तरफ से पटियाला, संगरूर और सिरसा की तरफ जाने वाले लोग ट्रिब्यून चौक से जीरकपुर का रास्ता अपनाने को कहा गया है। वहीं, कहा गया है कि ट्रिब्यून चौक से इंटरनैशनल एयरपोर्ट वाली सड़क न पकड़ें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News