गर्मी के कारण किसानों को हुआ भारी नुक्सान, इतने प्रतिशत कम हुई गेहूं की पैदावार

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 03:31 PM (IST)

लुधियाना  (सलूजा ) :  इस बार गेहूं के सीजन दौरान बारिश के न होने और भीषण गर्मी की वजह से लुधियाना जिले में 25 प्रतिशत कम गेहूं की पैदावार दर्ज की गई है। मिली जानकारी अनुसार पिछले रबी सीजन में खरीदे गए 9.21 लाख मीट्रिक टन (एल.एम.टी.) अनाज से, मौजूदा सीजन के दौरान गेहूं की खरीद 6.91 एल.एम.टी. तक गिर गई। राज्य में  भीषण गर्मी के कारण गेहूं के दाने की पैदावार में भारी कमी आई है। इससे किसानों को नुकसान हुआ। इस मामले को पंजाब की भगवंत सरकार ने गंभीरता से लेते हुए केन्द्र के समक्ष उठाते हुए किसानों को गेहूं की कम उपज के लिए 500 रुपए प्रति क्विंटल मुआवजे की मांग की। 

पंजाब सरकार की तरफ से किसानों को यह भी भरोसा दिया कि सरकार जिले भर की मंडियों में पहुंचने वाले गेहूं के एक-एक दाने को खरीदने, खरीदे गए स्टॉक का 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने और खरीद के 72 घंटे के भीतर उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि मंडियां अभी भी खरीद के लिए खुली हैं। इसी बीच लुधियाना प्रशासन की तरफ से यह दावा किया गया कि जिला लुधियाना में अधिकतम फसल खरीदी गई। किसानों को यह भरोसा दिलाया गया कि खरीद के 48 घंटों के भीतर न केवल पूरे खरीदे गए गेहूं का भुगतान करने में सक्षम हैं, बल्कि खरीद के 72 घंटों के भीतर मंडियों से पूरा स्टॉक भी उठा लेते हैं। यहां पर बता दें कि किसान यूनियनों की तरफ से सरकार से प्रति एकड़ अधिक मुआवजे की मांग उठाई जा रही है। जबकि पंजाब सरकार ने केन्द्र सरकार से 500 रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की गई। 

अब जब गेहूं की कटाई के बाद धान का सीजन शुरू होने वाला है, को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने किसानों को यह पेशकश की है कि जो भी किसान इस बार धान की सीधी बुआई करेगा, उसको प्रति एकड़ 1500 रुपए मिलेगे। इस मुहिम का मकसद जमीनी पानी के गिर रहे स्तर को बचाना है। यह तों समय ही बताएगा कि इस मुहिम में कितने किसान आगे आते हुए सीधी बुआई करते है और पंजाब सरकार को किस हद तक सहयोग देते हुए जमीनी पानी को बचाने का प्रयास करते है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News