गांववासियों का आरोप-फतेहवीर की छाती में कुंडी डालकर निकाला गया बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 08:09 AM (IST)

संगरूरः पिछले 6 दिनों से बोरवैल में फंसे फतेहवीर को आज सुबह 5.10 बजे बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान गांववासियों ने आरोप लगाया गया है कि बच्चे को बोरवैल से काफी गलत तरीके से बाहर निकाला गया। लोगों ने बताया कि उसकी छाती में एक लोहे की कुंडी डालकर उसे बैरोवाल से बाहर निकाला गया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News