Punjab Flood: सतलुज का जलस्तर बढ़ा, Border पर फैंसिंग व BSF की चौकियां डूबीं

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 08:17 AM (IST)

पंजाब डेस्क: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों से चाहे पानी की आवक में गिरावट आई है लेकिन भाखड़ा बांध प्रबंधन द्वारा 4 से 6 फुट तक फ्लड गेट खोल कर नंगल डैम में पानी छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा बांध का जल स्तर आज 1674.87 फुट दर्ज किया गया। नंगल डैम से सतलुज दरिया में पानी छोडऩे के कारण आस-पास के सैंकड़ों गांव अभी भी बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं। गांव भलाण से तर्फ मजारी और हरसा बेला को जाने वाली 4 किलोमीटर सड़क में से 100-100 फुट सड़क पानी में बह गई है।  जिला मैजिस्ट्रेट रूपनगर कार्यालय ने नंगल और श्री आनंदपुर साहिब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 19 अगस्त को छुट्टी का आदेश जारी किया है।

उधर, पौंग डैम झील का लैवल 1393.57 फुट नोट किया गया, जो खतरे के निशान से 3.57 फुट अधिक है। आज पौंग डैम से स्पिलवे द्वारा 62,685 तथा पावर हाऊस द्वारा 17,030 कुल 79,715 क्यूसिक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा गया। शाह नहर बैराज में से आज 69,515 क्यूसिक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जा रहा है।  सतलुज दरिया में बड़े स्तर पर पानी छोड़े जाने के कारण गट्टी राजोके के पुल के पास बांध टूट गया जिससे 15 से 20 गांवों का आपस में सम्पर्क टूट गया। इस बांध को भरने और यहां पुल बनाने के लिए जिला प्रशासन, भारतीय सेना तथा बी.एस.एफ. की ओर से युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। इस बांध के टूटने से आसपास के गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है और लोग अपने परिवारों के साथ घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।

उधर, बाढ़ में जीरो लाइन पर बी.एस.एफ. की ओर से लगाई गई फैंसिंग और बी.एस.एफ. की चौकियां पानी में डूब गई हैं। इसके चलते बी.एस.एफ. ने सतलुज दरिया में मोटर बोट पर पैट्रोलिंग तेज कर दी है। पी.डब्ल्यू.डी. बी. एंड आर. के एक्सीयन इंजीनियर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस बांध को भरने के साथ-साथ उनकी ओर से बी.एस.एफ. और भारतीय सेना की मदद से स्टील का पुल बनाया जा रहा है। वहीं, पाकिस्तान की ओर से दरिया का सारा पानी वापस सतलुज दरिया में भेजा जा रहा है जिस कारण पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है। एक्सीयन ड्रेनेज हितेश उपवेजा ने बताया कि इस समय हुसैनीवाला दरिया में पानी का स्तर 2 लाख 84 हजार क्यूसिक के करीब है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News