फिरोजपुर: 30 वर्षीय युवक सहित 6 की मौत, इतने लोग आए Positive
punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 05:44 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): जिला फिरोजपुर में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी में तेजी आ रही है जबकि मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। आज फिर जिले में कोरोना से 6 और लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से सबसे कम उम्र का एक 30 वर्षीय युवक है जो ब्लॉक ममदोट का रहने वाला था। जिन लोगों की आज मौत हुई है वह ब्लॉक गुरूहरसहाय, ब्लॉक ममदोट, ब्लॉक कस्सूआना, ब्लॉक फिरोजशाह और ब्लॉक जीरा के रहने वाले थे, जिनकी उम्र 30 वर्ष, 55 वर्ष, 60वर्ष, 70 वर्ष और 81 वर्ष की थी। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल है।
सिविल सर्जन डॉक्टर रजिंदर राज ने बताया कि आज जिले में 184 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं जबकि 164 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस समय जिले में 1626 संक्रमित है, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 12532 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें से 10511 संक्रमित ठीक होकर लौट गए हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here